//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
शक्ति मार्कीट एसोसिएशन एंव मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में सेक्टर 7-10 मार्कीट में कैंडलमार्च निकालकर हैदराबाद की डॉ. प्रियंका रेड्डी की जघन्य हत्या करने के विरोध में रोष प्रकट करते हुएअपराधियों को फांसी की मांग की, और मोमवती जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर परमार्कीट एसोसिएशन के प्रधान एवं समाजसेवी वासुदेव अरोड़ा ने कहा बहन-बेटियों को बुरी नजर से देखनेवालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए, जबकि बलात्कारियों को फांसी की सजा देने का प्रावधानकरे सरकर। उन्होने कहा दिनों दिन देश में महिलाओं के साथ बलात्कार व अत्याचार की घटनाओं बहुततेजी से इजाफा हुआ है। इसके लिए सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। वहीं महिला सेल की चेयरमैनउषा किरण शर्मा ने कहा कि पहले निर्भया और अब डॉ. रेड्डी को दरिंदों ने अपना निशाना बना लिया।इसके अलावा अब तक हजारों महिलाओं के साथ ऐसी दरिंदगी हो चुकी है। उन्होने कहा आगे से ऐसीघटनाएं ना हो इसके लिए सभ्य समाज को आगे आना चाहिए।
शक्ति मार्कीट एसोसिएशन एंव मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में सेक्टर 7-10 मार्कीट में कैंडलमार्च निकालकर हैदराबाद की डॉ. प्रियंका रेड्डी की जघन्य हत्या करने के विरोध में रोष प्रकट करते हुएअपराधियों को फांसी की मांग की, और मोमवती जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर परमार्कीट एसोसिएशन के प्रधान एवं समाजसेवी वासुदेव अरोड़ा ने कहा बहन-बेटियों को बुरी नजर से देखनेवालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए, जबकि बलात्कारियों को फांसी की सजा देने का प्रावधानकरे सरकर। उन्होने कहा दिनों दिन देश में महिलाओं के साथ बलात्कार व अत्याचार की घटनाओं बहुततेजी से इजाफा हुआ है। इसके लिए सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। वहीं महिला सेल की चेयरमैनउषा किरण शर्मा ने कहा कि पहले निर्भया और अब डॉ. रेड्डी को दरिंदों ने अपना निशाना बना लिया।इसके अलावा अब तक हजारों महिलाओं के साथ ऐसी दरिंदगी हो चुकी है। उन्होने कहा आगे से ऐसीघटनाएं ना हो इसके लिए सभ्य समाज को आगे आना चाहिए।

No comments :