//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 10 दिसम्बर । श्री कृष्ण सेवा सदन द्वारा जरूरतमंद परिवारों को संस्था के संस्थापक स्व. चन्द्रभान मदान की प्रथम पुण्य तिथि के मौके पर 92 परिवारों राशन वितरित किया गया। राशन वितरण कार्यक्रम एन.एच. तीन ए ब्लॉक स्थित आर्य समाज मंदिर परिसर में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, मनोज सिंघल, प्रहलाद गुप्ता, किशन बांगा मौजूद थे।
श्रीकृष्ण सेवा सदन के महासचिव संदीप सेठी ने बताया कि संस्था राशन लगातार पिछले 20 वर्षों से जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया जाता है। यह परिवार माह के पहले रविवार को शहर के चार जगहों से वितरित किए जाते है।
उपप्रधान गोविन्द सिंह, सुरेश गुलाटी व संतराम कथूरिया, सहसचिव दयानंद विरमानी, मनीष मदान ने बताया कि संस्था बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंदों को राशन वितरित करती आ रही है जिससे जरूरतमंदों परिवारों को दो वक्त का भोजन उपलब्ध हो सकें।
श्रीकृष्ण सेवा सदन के महासचिव संदीप सेठी ने बताया कि संस्था राशन लगातार पिछले 20 वर्षों से जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया जाता है। यह परिवार माह के पहले रविवार को शहर के चार जगहों से वितरित किए जाते है।
उपप्रधान गोविन्द सिंह, सुरेश गुलाटी व संतराम कथूरिया, सहसचिव दयानंद विरमानी, मनीष मदान ने बताया कि संस्था बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंदों को राशन वितरित करती आ रही है जिससे जरूरतमंदों परिवारों को दो वक्त का भोजन उपलब्ध हो सकें।

No comments :