//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद । शहर के प्रमुख सामज सेवी आर डी शर्मा व रेखा शर्मा के पौत्र रितिक शर्मा बेटी बचाओ अभियान द्वारा कला रत्न स मान से नवाजा गया । आर डी शर्मा ने कहा कि इस तरह के स मान शहर की कला को न सिर्फ निखारेगें बल्कि यह स मान पाने वाले कलाकार अपनी कला के दम पर शहर का नाम रोशन करगें । चेतना वैलफेयर की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि हमारा पौता रितिक शर्मा सर्वक्षैष्ठ कलाकार का स मान हासिल करके बहुत खुया है उन्होने इसके लिये बेटी बचाओ अभियान का धन्यवाद किया ।
बेटी बचाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने रितिक को यह स मान देते हुए कहा कि रितिक अपने दादा दादी के साथ सभी सामाजिक कार्यों में भाग लेता है और उन्ही के गुणों को अपने जीवन में पालन करता है । राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शर्मा ने कहा कि रितिक शर्मा कला रत्न स मान का प्रथम विजेता है और उनकी सबसे अहम बात यह है कि वह प्रत्येक कला के कार्यक्रम में कलाकारों की कला बहुत ध्यान से देखता है और तालियां बजाकर उनका हौसंला बड़ाता है । रितिक को स मान देते हुए आई सी सिंघल ने उनको आर्शिवाद दिया ।
बेटी बचाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने रितिक को यह स मान देते हुए कहा कि रितिक अपने दादा दादी के साथ सभी सामाजिक कार्यों में भाग लेता है और उन्ही के गुणों को अपने जीवन में पालन करता है । राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शर्मा ने कहा कि रितिक शर्मा कला रत्न स मान का प्रथम विजेता है और उनकी सबसे अहम बात यह है कि वह प्रत्येक कला के कार्यक्रम में कलाकारों की कला बहुत ध्यान से देखता है और तालियां बजाकर उनका हौसंला बड़ाता है । रितिक को स मान देते हुए आई सी सिंघल ने उनको आर्शिवाद दिया ।

No comments :