HEADLINES


More

कांग्रेस की 'भारत बचाओ रैली', हरियाणा के नेताओं को मिली भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 3 December 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़।  कांग्रेस हाईकमान ने 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली भारत बचाओ रैली के लिए हरियाणा के कांग्रेसियों को
एक लाख भीड़ जुटाने का टारगेट दिया है। विधायकों और चुनावों में उम्मीदवार रहे नेताओं को अधिक से अधिक लोग साथ लाने की जिम्मेदारी दी गई है। एनसीआर में शामिल जिलों के कांग्रेस विधायकों और नेताओं को अन्य जिलों की तुलना अधिक जोर लगाने के निर्देश दिए गए हैं, चूंकि ठंड का मौसम है और धुंध भी पड़ रही है। इसलिए कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग एनसीआर के जिलों के नेता लाएं और अन्य जिलों के नेता भी अच्छी हाजिरी जुटाने का पूरा प्रयास करें।
दूर के जिलों को भी समय से चलने और अच्छी खासी तादात साथ लाने को कहा गया है। रैली को लेकर सोमवार को ये निर्णय नई दिल्ली के 15 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड स्थित कार्यालय में हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की बैठक में लिए गए। बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने बुलाई थी। 

बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विधायक, पूर्व विधायक, प्रत्याशी मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में हर जिले में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए गए, जिन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिला। 

No comments :

Leave a Reply