//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
शहीद स्मारक सीनियर सैकिंडरी स्कूल पावटा की छात्र उर्वसी भारद्वाज ने अन्डर 19 की केटेगरी में 60 से 63 किलोग्राम भार में गोल्ड मेडल बॉकसिंग में जीता, उर्वसी भारद्वाज 12वीं कक्षा की छात्रा है यह प्रतियोगिता 16 से 22 नवम्बर तक छत्रसाल स्टेडियम, दिल्ली में आयोजित की गई जिसमें गोल्ड मेडल जीतकर घर पहुँचने पर उनके निवास स्थान चावला कालोनी, बल्लबगढ़ पर बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा पूर्व मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ ने उन्हे फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी, बल्लबगढ़ वासियों ने गोल्ड मेडल विजेता का स्वागत किया, उर्वसी भारद्वाज की माता गृहणी है और उनके पिता राजपाल भारद्वाज, सैक्टर-12, फरीदाबाद में वकालत करते है, वशिष्ठ ने कहा कि उर्वसी ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले के साथ साथ हरियाणा प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। उनके पिता ने कहा कि उनकी बेटी द्रोणाचार्य बॉकसिंग कल्ब सैक्टर-10 से अन्तराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा की रहनोमाई में प्रशिक्षण ले रही है। इस मौके पर चैयरमेन कुंवर दलपत सिंह, श्रीमति रेखा भारद्वाज, देवराज सिंह चौहान व अन्य कालोनीवासी मौजूद थे।
शहीद स्मारक सीनियर सैकिंडरी स्कूल पावटा की छात्र उर्वसी भारद्वाज ने अन्डर 19 की केटेगरी में 60 से 63 किलोग्राम भार में गोल्ड मेडल बॉकसिंग में जीता, उर्वसी भारद्वाज 12वीं कक्षा की छात्रा है यह प्रतियोगिता 16 से 22 नवम्बर तक छत्रसाल स्टेडियम, दिल्ली में आयोजित की गई जिसमें गोल्ड मेडल जीतकर घर पहुँचने पर उनके निवास स्थान चावला कालोनी, बल्लबगढ़ पर बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा पूर्व मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ ने उन्हे फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी, बल्लबगढ़ वासियों ने गोल्ड मेडल विजेता का स्वागत किया, उर्वसी भारद्वाज की माता गृहणी है और उनके पिता राजपाल भारद्वाज, सैक्टर-12, फरीदाबाद में वकालत करते है, वशिष्ठ ने कहा कि उर्वसी ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले के साथ साथ हरियाणा प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। उनके पिता ने कहा कि उनकी बेटी द्रोणाचार्य बॉकसिंग कल्ब सैक्टर-10 से अन्तराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा की रहनोमाई में प्रशिक्षण ले रही है। इस मौके पर चैयरमेन कुंवर दलपत सिंह, श्रीमति रेखा भारद्वाज, देवराज सिंह चौहान व अन्य कालोनीवासी मौजूद थे।

No comments :