HEADLINES


More

अवैध खनन को लेकर सुरजेवाला ने सरकार को घेरा

Posted by : pramod goyal on : Monday, 2 December 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली। 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कैग रिपोर्ट में खनन ठेके के दौरान बरती गई अनियमितताओं पर हरियाणा सरकार की घेराबंदी की है।
दोनों कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया है कि अवैध खनन की वजह से पिछले चार साल में प्रदेश सरकार को पांच हजार से ज्यादा करोड़ की चपत लगी है। उनका आरोप है कि सूबे में ठेकेदारों की मिलीभगत से अवैध खनन का खेल चलता रहा और सरकार इस मामले में अनभिज्ञ रही।

दोनों नेताओं ने कहा कि अब कैग ने अपनी रिपोर्ट में खनन ठेके मामलों में जो अनियमितताएं उजागर की है, हरियाणा के मुख्यमंत्री इस पर जनता को सिर्फ यह जवाब दे दें कि क्या सरकार को इन गड़बड़ियों के बारे में मालूम था और यदि पता था तो सरकार को चपत लगाने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। कुमारी सैलजा ने इस मामले में हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई, आईटी और ईडी यह तीनों सरकार के प्रभाव में हैं, इसलिए इसकी जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से ही होनी चाहिए।

सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज भी अवैध खनन का खेल बदस्तूर जारी है। उनके अनुसार अवैध खनन से नदियों के खनिज का इस कदर दोहन हुआ है कि नदियों का बहाव मुड़ गया है, खनन के लिए नदियों पर अवैध अस्थायी बांध बन गए हैं, जिससे बाढ़ का खतरा निरंतर मंडरा रहा है। 

No comments :

Leave a Reply