HEADLINES


More

कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नही करने पर लेखा शाखा के बाहर विरोध प्रदर्षन किया

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 11 December 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 11 दिसम्बर। म्युनिसिपल कारपोरेशन ईम्पलाईज फैडरेशन, फरीदाबाद द्वारा पक्के व कच्चे सभी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नही करने लेखा शाखा के बाहर विरोध प्रदर्षन किया। इस प्र्रदर्शन का नेतृत्व फैडरेशन के प्रधान रमेश जागलान ने किया। प्रदर्षन के दौरान वित्तीय नियंत्रक सतीष शर्मा ने बात-चीत के लिये अपने कार्यालय में बुलाया और कहा कि सभी पक्के व कच्चे कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। इसके साथ-साथ एल0टी0सी0, डी0ए0, मेडीकल बिल, षिक्षा भत्ता, सेवानिवृत कर्मचारियों का बकायाजात का भुगतान व अन्य मांगों को (16 दिसम्बर) सोमवार तक पूरा करने के लिए वित्तीय नियंत्रक ने कहा। फेडरेषन के प्रधान रमेष कुमार जागलन ने कहा कि नगर निगम द्वारा बुस्टिंग व डिस्पोजलों को ठेके पर दिया जा रहा है उन कर्मचारियों को सरपल्स दिखाया जा रहा है जबकि प्रषासन को दोहरा नुकसान हो रहा है । एक तरफ ठेका दिया जा रहा है और कर्मचारियों को सरपल्स क्यो दिखाया जा रहा है फैडरेषन ने तुरन्त ठेका रदद् करने की माॅग की है यदि निगम प्रषासन कर्मचारियों की माॅगो को एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर पूरा नहीं करता तो यूनियन द्वारा सख्त कदम उठाते हुये संगठन एक सप्ताह बाद आंदोलन व टूल डाउन हड़ताल करने पर मजबूर हो जाएगा। आज के विरोध प्रदर्षन में महासचिव महेन्द्र कुमार चैटाला, वरिष्ठ उपप्रधान शाहाबीर खान, कोषाध्यक्ष रणसिंह भडाना, कार्यालय कर्मचारी यूनियन के प्रधान नरेश बैंसला, महासचिव विनोद गुलाटी, प्रचार सचिव अमित शर्मा, मैकेनिकल वर्कर यूनियन के प्रधान रमेश पहलवान, वरिष्ठ उपप्रधान महेन्द्र पाल, उपप्रधान कर्मचन्द बघेल, महा सचिव प्रमोद रोहिल्ला, चैयरमैन सीता राम, राहुल बैंसला, टेक चंद शर्मा, राजेन्द्र व महिला शक्ति श्यामवती सहित सैकड़ों कर्मचारीगण मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply