HEADLINES


More

कमला नेहरू पब्लिक स्कूल में मनाया क्रिसमस दिवस

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 25 December 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।  आज संजय गाँधी मेमोरियल नगर स्थित कमला नेहरू पब्लिक स्कूल में क्रिसमस दिवस बहुत धूम धाम से मनाया गया । इस अवसर पर संत थॉमस इवैंजेलिकल चर्च ऑफ़ इंडिया के फादर कोशी थॉमस, मिस्टर एंड मिसिज शनील, पास्टर कुलेशर को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था । प्रोग्राम दीप प्रज्ज्वलन से आरम्भ हुआ । सबसे पहले बच्चो ने प्रार्थना की । फादर कोशी थॉमस ने बच्चो को बहुत अच्छी कहानिया सुनकर उनको हमेशा सच बोलने के लिए प्रेरित किया और ईश्वर पर भरोसा रखने की प्रेरणा दी । इस अवसर पर बच्चो ने रंगारंग प्रोग्राम प्रस्तुत किये और स्वच्छ इंडिया मिशन के तहत तैयार किया गया नुक्क्ड़ नाटक प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया । तीसरी कक्षा की छात्रा तेजस्वनी ने पुरे कार्यक्रम का सफल मंच सञ्चालन करके सबकी वाह वाही लूटी । कार्यक्रम की संचालिका श्रीमती सिंधु सुब्रमण्यम, योगा टीचर श्री पवन आर्य के नेतृत्व में बच्चो ने योगा के विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल श्रीमती ज्योति आर्य ने दिया

No comments :

Leave a Reply