HEADLINES


More

बरसात के बाद सर्द हवाओं ने दी दस्तक

Posted by : pramod goyal on : Monday, 16 December 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।  फरीदाबाद में हुई बरसात के बाद सर्द हवाओं ने दस्तक दे दी है, देर रात से चल रही सर्द हवाओं ने फरीदाबाद का तापमान 20 से घ
टाकर 14 डिग्री सेल्सियस कर दिया है आसमान में बादल छाये हुए है सूरज की किरणें दूर दूर तक नजर नहीं आ रही हैं ऐसे सर्द मौसम में लोग अलाप का सहारा ले रहे हैं तो अधिकतर लोगों ने अपने अपने काम काज की छुट्टी कर ली, वहीं इस कंपकपा देने वाली ठंड ने बुजुर्गों की परेशानी बढा दी है। 
लोगों का कहना है बरसात से पहले ठंड समान्य थी मगर बारिस के बाद तेज ठंडी हवायें चल रही है जिसके चलते सर्दी बढ गई है वह आग जलाकर अपना सर्दी दूर कर रहे हैं।

No comments :

Leave a Reply