HEADLINES


More

फरीदाबाद के मनीष गिरी ने वूशु ताओलू इवेंट में फरीदाबाद का नाम रोशन किया

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 10 December 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


फरीदाबाद। 7 से 9 को हरियाणा ऐमिचयोर वुशू एसोसिएशन द्वारा हरियाणा सीनियर स्टेट वुसू चैंपियनशिप का आयोजन  रोहतक
जिले में किया गया ।। जिसमें राज्य के सभी जिलों ने प्रतिभागी ताली 200 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रत्येक भार वर्ग में हिस्सा लिया।। फरीदाबाद जिले के 11 खिलाड़ियों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमें फरीदाबाद के मनीष गिरी ने वूशु ताओलू  इवेंट में फरीदाबाद का नाम रोशन किया।। सीनियर इवेंट में मनीष ने  सभी प्रतिभागियों को पछाड़कर  गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया  ।। मनीष के कोच श्री राम चामलिंग राई ने बताया कि  यह मनीष के कठिन परिश्रम का परिणाम है।। वही विवेक राज ने 75 किलो भार वर्ग में रजत पदक एवं अंकित ने 60 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया । हरियाणा ऐमिचयोर वुशू एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्री राजेश जी ने खिलाड़ियों उत्साहवर्धन किया।। उन्होंने बताया कि वुशू  खेल में  भारत के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है ।।  यह तीनों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय वुशू प्रतियोगिता के लिए जम्मू यूनिवर्सिटी जाएंगे ।।

No comments :

Leave a Reply