HEADLINES


More

सर्दियों की पहली राहगीरी में दिखा बल्लबगढ़ के लोगो का भरपूर जोश

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 1 December 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।  हुडा सेक्टर 2 के अटल पार्क के सामने सजा राहगीरी कार्यक्रम । सुबह साढ़े छे बजे से 9 बजे तक बल्लभगढ़ के हज़ारो लोगो ने संडे की सुबह राहगीरी में आकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलो का आनंद उठाया। आज की राहगीरी विश्व एड्स दिवस को समर्पित रही। अपने-अपने अंदाज के साथ राहगीरी कार्यक्रम में भागीदारी कर लोगों ने अपनी दिन
चर्या की शुरूआत की । राहगीरी कार्यक्रम में लोगो का धन्यवाद करने को और उत्साह  बढ़ाने के लिए हालही में मंत्री बने पंडीत मूलचंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। त्
  उन्होंने राहगीरी कार्यक्रम के निरंतर  सफल आयोजन के लिए #प्रशासनिक व #पुलिस के अधिकारियों और #समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियो का #शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि  #जिंदगी तनाव से मुक्त हो इसके लिए राहगीरी जैसे आयोजन निरंतर किए जा रहे हैं, यह सरकारी कार्यक्रम न होकर जनता का कार्यक्रम है और सरकार व प्रशासन की पहल है ताकि समुदाय के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में सभी भागीदार बने, ताकि हर तरफ #खुशनुमा माहोल रहे।  उन्होंने कहा कि राहगीरी से समाज में #एकता और समरसता का संदेश जाता है।  प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी और समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा आम जनता एक साथ सकारात्मक दिशा में काम कर रहे हैं।  प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, अच्छे खिलाड़ी, अच्छे #कलाकार और सामाजिक उत्थान में बेहतर कार्य करने वाले लोगों द्वारा राहगीरी को हर्ष और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है  । उन्होंने कहा कि हमारा मकसद यह होना चाहिए कि जीवन के हर पल को खुशहाली के साथ जिया जाएं। 

No comments :

Leave a Reply