HEADLINES


More

जामिया और AMU के बाद अब लखनऊ की यूनिवर्सिटी में भी पुलिस-छात्रों में भिड़ंत

Posted by : pramod goyal on : Monday, 16 December 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

लखनऊ: 
नागरिकता कानून के खिलाफ जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रदर्शन के बाद अब लखनऊ की दारुल उलूम नदवातुल यूनिवर्सिटी में भी विद्यार्थियों का जबरदस्‍त प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प होने की भी सूचना है. हालांकि हालात अब सामान्‍य बताए जा रहे हैं. लखनऊ के SP कलानिधि नैथानी ने बताया, "लगभग 30 सेकंड तक पथराव किया गया था, जब लगभग 150 लोग विरोध प्रदर्शन करने और नारे लगाने के लिए बाहर निकले थे. हालात अब सामान्य हैं. विद्यार्थी अब क्लासरूम में लौट रहे हैं." वहीं, अलीगढ़, सहारनपुर और मेरठ सहित यूपी के कई जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है.
सोमवार सुबह पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को कैम्पस में रहने के लिए कहा, जिसके बाद छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. सैंकड़ों की संख्या में छात्र कॉलेज के गेट पर इकट्ठा हो गए, वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मी खड़े थे. कैम्पस से पत्थर, ईंटें और चप्पलें फेंकी गई. पुलिसकर्मियों ने भी छात्रों पर पत्थर फेंके. स्थिति तब ज्यादा बिगड़ गई, जब छात्र बाहर आने की कोशिश कर रहे थे और पुलिस ने उन्हें बाहर आने से मना कर दिया. 

No comments :

Leave a Reply