HEADLINES


More

हीरा खदान के लिए बिड़ला और अडानी आमने-सामने, 80 हजार करोड़ रु पहुंची बोली

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 11 December 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
भोपाल. छतरपुर जिले में देश की सबसे बड़ी हीरा खदान पाने के लिए अडानी और बिड़ला समूह अड़े हुए हैं। बक्सवाह की इस बंदर हीरा खदान के लिए ऑनलाइन बिड मंगलवार सुबह जारी हुई। सरकार ने इस खदान की ऑफसेट प्राइज 55 हजार करोड़ रुपए तय की थी, लेकिन प्रतिस्पर्धा में नामी-गिरामी कंपनियों के आने से ऑफसेट प्राइज की अधिकतम दर 11.5 प्रतिशत ज्यादा आई थी।
इसके बाद अंतिम बिडिंग के लिए 24 घंटे का समय तय किया गया था, जिसमें अडानी और बिड़ला के बीच हीरे की खदान को लेकर प्रतिस्पर्धा जारी है। मंगलवार शाम को यह ऑफसेट प्राइज से 22.50 प्रतिशत ज्यादा पहुंच गई जो अभी भी जारी है। इससे हीरा खदान की बोली 80 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गई। इससे सरकार को खासा राजस्व मिलने की उम्मीद है।

No comments :

Leave a Reply