//# Adsense Code Here #//
गाजियाबाद. यहां इंदिरापुरम के वैभव खंड में मंगलवार सुबह दो बच्चों की हत्या करने के बाद कारोबारी ने पत्नी और एक अन्य महिला के साथ 8वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। दूसरी महिला कारोबारी के साथ पत्नी के तौर पर रह रही थी। दो बच्चों समेत 5 की मौत की इलाके के लोग सन्न हैं। शुरुआती जांच में पुलिस आर्थिक तंगी को इस घटना की वजह मान रही है। फ्लैट में पुलिस को एक खरगोश भी मृत मिला है। मामला इंदिरापुरम की कृष्णा अप्रा सोसायटी का है। सोसायटी की आखिरी मंजिल पर ए-805 नंबर के फ्लैट में गुलशन (40 वर्ष), पत्नी परवीन (38 वर्ष) और दूसरी महिला संजना (35 वर्ष) के साथ रहता था। संजना गुलशन की दूसरी पत्नी बताई जा रही है। वह कारोबार में भी उसकी सहयोगी थी। इनके दो बच्चे 11 साल का ऋतिक और 12 साल की रीतिका थे।
मंगलवार की सुबह गुलशन ने पत्नी परवीन और संजना के साथ 8वीं मंजिल से छलांग लगा दी। वहां मौजूद लोग तीनों को तुरंत अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने जब फ्लैट का दरवाजा खोला तो दोनों बच्चों की लाश मिली। वहां एक खरगोश भी मृत मिला। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या से पहले दंपती ने अपने सोते हुए बेटे का गला घोंटा और फिर उसका गला चाकू से रेत दिया। इसके बाद बेटी की भी हत्या की। बाद में खरगोश को भी मार दिया।
फ्लैट की दीवारों पर सुसाइड नोट के साथ 500 रुपए चस्पा थे। लिखा था- हमारी तमन्ना है लाशों को एक साथ जलाया जाए। दीवार पर राकेश वर्मा नाम के शख्स को भी इस घटना का जिम्मेदार होने की बात लिखी है। दीवारों पर कुछ बाउंस चेक भी चस्पा थे। मौके से मिले नोट के आधार पर पुलिस खुदकुशी की वजह आर्थिक तंगी मान रही है।

No comments :