HEADLINES


More

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में लगा एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव, 25 विद्यार्थियों को मिली मौके पर नौकरी

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 14 December 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। विद्यार्थियों के लिए शत-प्रतिशत रोजगार का लक्ष्य प्राप्त करने के उद्देश्य से जे.सी. बोस वाईएमसीए विश्वविद्यालय ने पूर्व छात्र संघ के साथ मिलकर एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया। प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग और एलुमनाई एवं कारपोरेट सेल के साथ मिलकर किया गया। इस मेगा इवेंट में 41 कंपनियों ने भाग लिया। जिसमें करीब 70 से विद्यार्थियों को रोजगार मिला। 25 विद्यार्थियों को
4 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये सालाना के पैकेज के मौके पर ही जॉब लेटर प्रदान किये गये। एमवी इलेक्ट्रोसिस्टम्स ने सर्वाधिक 16 विद्यार्थियों का चयन किया और सर्वाधिक 10 लाख रुपये सालाना पैकेज की पेशकश की। 

कुलपति प्रो.दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से मंच उपलब्ध करवाने के लिए पूर्व छात्र संघ तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा की गई पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि एलुमनाई नेटवर्क हमेशा से विश्वविद्यालय की मुख्य ताकत रहा हैं और विद्यार्थियों की प्लेसमेंट का सबसे बड़ा स्रोत रहा हैं। कुलपति ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए मेहनत एवं समर्पण के साथ काम करने तथा जीवन में उच्चतम मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

No comments :

Leave a Reply