//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली | दवा कंपनियाें की लंबे समय से चली अा रही मांग काे देखते हुए केंद्र सरकार ने 21 महत्वपूर्ण दवाअाें के सीलिंग प्राइस में 50% बढ़ाेतरी काे मंजूरी दी है। दवा मूल्य नियामक नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथाॅरिटी ने कहा कि कुछ दवाअाें की सीलिंग प्राइस की सीमा बढ़ाई जा सकती है। इससे एंटीबाॅयाेटिक, एंटी एलर्जिक, मलेरिया व विटामिन-सी की दवाअाें के दाम बढ़ेंगे।
सीलिंग प्राइस सरकार तय करती है। हालांिक दवाअाें की कीमत कंपनियां बाजार की मांग के अाधार पर तय करती हैं। दवा कंपनियाें के अनुसार दवा बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के महंगा हाेने से लागत बढ़ी है। इसलिए दवाअाें के दाम बढ़ाने की अनुमति िमलनी चाहिए।
No comments :