HEADLINES


More

जम्मू-कश्मीर जाएगी भाजपा विधायक के बेटे की बरात

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 30 November 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां शादी करने का रास्ता साफ हो गया है और उसके बाद राई से भाजपा विधायक मोहन लाल बड़ौली के बेटे की बारात वहां जाएगी। यह माना जा रह है कि जम्मू कश्मीर से होने वाली यह प्रदेश की पहली शादी है। एक दिसंबर को यहां से बारात जाएगी तो उसके अगले दिन दोनों को रिसेप्शन रखा गया है। 
इस शादी को लेकर दूल्हा व दुल्हन के साथ ही दोनों के परिवार वाले काफी खुश हैं। राई से भाजपा विधायक मोहन लाल बड़ौली के पुत्र संदीप ने दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी मुरथल से 2014 में बीटेक किया था। उसी समय जम्मू-कश्मीर के बंतलाब की रहने वाली सिरीसा रैना भी बीटेक कर रही थी। हालांकि दोनों के डिपार्टमेंट अलग थे और संदीप केमिकल से बीटेक कर रहे थे तो सिरीसा बायोटेक से बीटेक कर रही थी। 

2014 में सिरीसा यूनिवर्सिटी की टॉपर भी रह चुकी हैं। उस समय ही दोनों की जान पहचान हुई थी और इनके परिवार वाले भी एक-दूसरे को जानते थे। इस जान पहचान को दोनों के परिवार वालों ने अब रिश्तेदारी में बदलने का फैसला किया और दोनों की शादी तय कर दी।

अब एक दिसंबर को विधायक के बेटे संदीप की बारात जम्मू कश्मीर जाएगी और वहां से दुल्हन सिरीसा को लेकर आएंगे। इस शादी को लेकर दोनों के परिवार के लोग काफी उत्साहित हैं। संदीप का दावा है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां से प्रदेश में होने वाली यह पहली शादी है।

No comments :

Leave a Reply