HEADLINES


More

प्रधानमंत्री मोदी अंबानी-अदाणी के लाउडस्पीकर - राहुल गांधी

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 15 October 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
नूंह. हरियाणा विधानसभा चुनाव में सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहली रैली करने नूंह पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा, 'पीएम मोदी अंबानी-अदाणी  के लाउडस्पीकर हैं। वे दिन भर उनकी बात करते रहते हैं। उन्होंने कहा, '6 महीने बाद बेरोजगारी देखना। युवाओं को बेवकूफ बनाकर सरकार नहीं चला सकते।
भाषण की शुरुआत में राहुल ने कहा, 'मोदी और खट्टर का भाषण सुनते हैं एक के बाद एक झूठे वादे सनते हैं। इस देश में अलग-अलग जात-पात और धर्म के लोग रहते हैं। इन सब को हिंदुस्तानी कहते हैं। कांग्रेस सब की पार्टी है। हमारा काम जोड़ने का है लेकिन भाजपा और संघ का काम तोड़ने का है। जो पहले अंग्रेज करते थे। वे (भाजपा और संघ) एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से लड़ाते हैं। गरीब को अमीर से लड़ाते हैं, हिंदू को मुस्लिम से लड़ाते हैं, महाराष्ट्र को हरियाणा से लड़ाते हैं।राहुल ने कहा, 'भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी है। किसी भी उद्योगपति से पूछे लें वे कहते हैं कि अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया। मार दिया है, खत्म कर दिया है। पहले नोटबंदी कर लाइन में खड़ा कर दिया। इस लाइन में कभी अनिल अंबानी को नहीं देखा। लाखों का पैसा जेब से निकालकर नीरव मोदी, मेहुल चौकसी की जेब में डाल दिया। फिर गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया गया। 

No comments :

Leave a Reply