//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। मैं अकेलो ही चला था कि धीरे-धीरे लोग जुड़ते गए और कारवां बन गया। यह पंक्ति बडखल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप पर सटीक बैठ रहा है। मधुर भाषी विजय प्रताप मतदाताओं को लुभाने में कामयाब हो रहे है। पिता महेन्द्र प्रताप सिंह की राजनैतिक विरासत और राजनीति को करीब से जानने वाले विजय प्रताप का नाम इस क्षेत्र में नया नहीं है। लेकिन उनके स्वभाव और शालिनता को देखकर इस क्षेत्र के लोग उनके साथ लगातर जुड रहे है । यहीं कारण है कि प्रचार-प्रसार में विजय प्रताप आगे तो है ही, साथ ही चुनाव को मुकाबले में ले आयें है। भाजपा प्रत्याशी के प्रति लोगों का गुस्सा चुनाव प्रचार में खुलकर सामने आ रहा है। जिसका सीधा लाभ विजय प्रताप को मिल रहा है। सुब्ह पार्क में लोगों के साथ मिलना और फिर प्रचार को आगे बढ़ाने के क्रम में विजय प्रताप ने नेहरू कालोनी, एसजीएम नगर व सैक्टरों में जोर-शोर से प्रचार किया। वहीं उनकी पत्नी शहरी क्षेत्र में प्रचार करते हुए उनका हाथ बनी हुई है। पिता महेन्द्र प्रताप सिंह जो पुराने दिज्गज कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री है, गांवों में प्रचार की कमान संभाले हुए है।

No comments :