HEADLINES


More

भाभी जी घर पे नहीं है " की शूटिंग हुई पूरी

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 28 September 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


फरीदाबाद : जे पी पिकचरस और सिने मेहता प्रोडक्शन दवारा निर्मित और ज्योति प्रकाश द्वारा निर्देशित शॉट मूवी "भाभी जी घर पे नहीं है " की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म की विडिओग्राफी डी ओ पी जेना मनोरंजन ने की है। एकजयुटिव परोडयुसर चदन मेहता और परोडयूसर मुकेश गंभीर है। जिसमें हरियाणा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपाध्यक्ष कपड़ा मंत्रालय भारत सरका
र मदन लाल आजाद ने पुलिस इंस्पेक्टर का बहुत ही प्रभावी भूमिका अदा की है। आजाद ने बताया कि यह एक कामेडी फिल्म है। जिसे दर्शक देखकर लोटपोट हो जाऐगे। इस फिल्म में मदन लाल आजाद के अलावा दिनेश सहगल,जयदीप कादियान ,सजय, गौरव, विधि ,निशा ,ओम डागर, नरेश, कमल शर्मा और धीरेन्द्र गुप्ता,लव कुश आदि ने भी अच्छा किरदार निभाया है। यह फिल्म यूट्यूब व मैक्स प्लेयर पर जल्द ही दिखाई देगी।

No comments :

Leave a Reply