HEADLINES


More

विपुल गोयल और नरवीर सिंह की टिकट कटवाई राव इन्द्रजीत और कृष्णपाल ने ?

Posted by : pramod goyal on : Monday, 30 September 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।   भाजपाा द्वारा हरियाणा विधान सभा चुनाव के लिए जारी की गई प्रत्याशियों की सूचि आज चौकानें वाली रही। जिन भाजपा विधायकों का टिकट कटने के कयास लगाए जा रहे थे। उनकी टिकट तो बच गई, लेकिन ऐसे धुरंधर नेताओं की टिकट कट गई, जिनकी न तो उन्हे ही आस थी और न ही लोगों को विश्वास हो रहा है। केबीनेट विपुल गोयल की फरीदाबाद से और अहीरवाल से राव नरबीर सिंह की टिकट काटने का लोजिक किसी की भी समझ से बहार है। लोगों का तो यहां तक कहना है कि वर्तमान मे जारी भाजपा प्रत्याशियों की सूचि किसी दबाव में की गई है। अगर ऐसा रहा तो भाजपा अपनी पुरानी तीन सीटों को बचाने में भी कामयाब नहीं हो पायेगी। सूत्रों का कहना है कि केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत और कृष्णपाल गुर्जर अपने बेटे व बेटियों को टिकट दिलानें के लिए अडे हुए थे। लेंकिन भाजपा हाईकमान ने परिवारवाद को बढ़ावा न देकर इन्हे अपनी पंसद की एक-एक टिकट मांगने व कटवाने का अवसर प्रदान कर दिया। जिसके कारण राव इन्द्रहजीत ने राव नरेन्द्र सिंह की और कृष्णपाल ने फरीदाबाद से विपुल गोयल की टिकट काटने का आश्वासन मांगा। उसी के अनुरूप ये सभी टिकटे जारी की गई है।



No comments :

Leave a Reply