//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस इन दिनों पैसों की कमी से जूझ रही है। विधानसभा चुनाव का ऐलान कभी हो सकता है। इसी को देखते हुए पार्टी ने चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से आवेदन के साथ फीस जमा करने को कहा है। जनरल कैटेगरी की सीट पर टिकट मांगने वाले उम्मीदवारों को 5000 रुपए और रिजर्व कैटेगरी की सीट पर टिकट मांगने वाले उम्मीदवारों से 2000 रुपए लेने का फैसला किया है। इसके तहत पार्टी के विधायक और पूर्व विधायक को भी आवेदन
की फीस देना अनिवार्य है।
की फीस देना अनिवार्य है।
पिछले पांच सालों में पार्टी के किसी भी बड़े नेता ने फंड मुहैया नहीं कराया है। इससे विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर असर पड़ रहा है। पार्टी के पदाधिकारी पहले भी मौजूदा विधायक और पूर्व विधायकों को पार्टी फंड में चंदा जमा कराने के लिए नोटिस तक दे चुके हैं। फिर भी कई नेताओं ने राशि जमा नहीं कराई। जिन आवेदकों ने टिकट के लिए चंडीगढ़ या नई दिल्ली में आवेदन किया है, इन्हें फीस के साथ प्रोफॉर्मा भरकर फिर से आवेदन करना होगा।
No comments :