HEADLINES


More

*क्राइम ब्रांच सै० 30 की टीम ने पत्नी सहित 3 हत्यारों को किया गिरफ्तार*

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 17 September 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।  केके राव पुलिस आयुक्त महोदय के आदेशानुसार, Dcp क्राइम श्री राजेश कुमार के निर्देश पर Acp क्राइम श्री अनिल यादव के मार्गदर्शन मे क्राईम ब्राच सै० 30 प्रभारी नरेन्द्र चौहान की टीम  ने 3 हत्यारोपी को किया गिरफ्तार।
आपको बताते चले की  दिनांक 29.07.2019 की रात को पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या करवा दी थी और पुलिस को गुमराह करने के लिए दिनांक 30.07.2019 को खेड़ी पुल थाना में एक गुमशुदगी की  रिपोर्ट पत्नी द्वारा दी गई ताकि पुलिस को ल
गे कि मरने वाला शिव बगैर किसी को बताए घर से चला गया है जिस पर मुकदमा नंबर 223 दिनांक 30.07.2019 धारा 346 आईपीसी थाना खेड़ी पुल मे दर्ज किया गया था।
 पुलिस आयुक्त ने मुकदमा की आगामी तफ्तीश के लिए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 में भेजा गया तो सनसनीखेज खुलासा हुआ पता चला कि मरने वाले व्यक्ति शिव की पत्नी किरण ने अपने आशिक उमेश, व अपने सगे जीजा व उनके दोस्तों  के साथ मिलकर शिव की अपने घर मे रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर शव को आगरा कैनाल में फेंकवा  दिया  सेक्टर 30 की टीम ने तीन आरोपियों जिनमें मरने वाले व्यक्ति शिव की पत्नी किरण , व किरण का सगा जीजा प्रीतम, व उसके दोस्त संदीप  को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज तीनो आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। मृतक की पत्नी को जेल भेजा गया व अन्य दो आरोपी सन्दीप, प्रीतम का 7 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।,,,,,,, पुलिस रिमांड के के दौरान हत्या में शामिल जीजा उमेश व अन्य आरोपियों बारे में  पता लगाया जाएगा। मोबाइल फोन   व अन्य साक्ष्य जुटाये जायेगे।

No comments :

Leave a Reply