//# Adsense Code Here #//
सोनीपत. कैंसर पीड़ितों की मौत को हादसे में दिखाकर बीमा क्लेम लेने के मामले में मेडिकल आॅफिसर प्रकाश झा को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। डॉ. प्रकाश झा सोनीपत नागरिक अस्पताल में कार्यरत हैं। डॉ. प्रकाश झा पर 2 फर्जी पोस्टमार्टम कर करीब तीन लाख रुपए लेने का आरोप है।
एसटीएफ ने बताया कि यह रकम पहले से गिरफ्तार डॉक्टर अंबुज जैन ने डॉ. प्रकाश झा को दी थी। गिरोह से सेटिंग आरोपी अंबुज जैन की थी। आरोपी डॉक्टर प्रकाश झा फिलहाल इमरजेंसी ड्यूटी, वीआईपी ड्यूटी व जनरल ड्यूटी का काम कर रहे थे।
एसटीएफ ने गोहाना क्षेत्र के गांव धनाना निवासी जगदीश को भी गिरफ्तार किया है। जगदीश पर कैंसर पीड़ित अपने भाई की मौत हादसे में दिखाने का आरोप है। एसटीएफ इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने बताया कि आरोपी डॉक्टर प्रकाश झा व आरोपी जगदीश धनाना को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
No comments :