HEADLINES


More

राष्ट्रीय लोक अदालत के केसों में 2 करोड़ 54 लाख 47 हजार 425 रुपये के सैटलमेंट किए गए

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 15 September 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। जिला व सत्र न्यायाधीश एवं चैयर मैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  श्री दीपक गुप्ता के दिशा-निर्देश अनुसार चीफ ज्युडिशल मजिस्ट्रेट मोना सिंह कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव  श्रीमती मोना सिंह की देखरेख में शनिवार   को स्थानीय जिला न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया ।इसमें दो करोड़ 54 लाख 47 हजार 425 रुपये की धनराशि से  आपसी सहमति से निपटारा करके केसों को सैटलमेन्ट किया गया है ।
  लोगों के लम्बे समय से चल रहे  अदालतों में विभिन्न प्रकार के  केसों का आपसी समझौते के साथ निपटारा किया गया। इन केसों में मुख्य रूप से  बैंक रिकवरी, सिविल, क्रिमिनल ,बिजली, लेबर कोर्ट , मोटर एक्सीडेंट क्लेम केस, वैवाहिक, चेक बाउंस , मोटर व्हीकल चालान ,चेक , रेवेन्यू से  संबंधित केस शामिल थे।   शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में 12 बैंच बनाई गई और इनमें   4 हज़ार 26 केसों को रखा गया।जिनमे से 2 हजार 435 केसों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में रखे गए केसों में  विभिन्न बैंकों की रिकवरी से संबंधित सभी   एक हज़ार 73 ,फौजदारी 416 में से 104,बिजली संबंधित सभी  499 ,लेबर केस 40 मे से  8,वाहन दुर्घटना केस  82 में से 6 ,चेक बाउंस के 167 में से 98 दीवानी 28 में से 8, वाहन चालान एक हज़ार 676 में से 638, रेवेन्यू के सभी  केसों का मौके पर ही फैसला कर दिया गया । 
सबसे ज्यादा  चेक बाउंस केसों में  लोगों को  रुपए दिलवाए गए उनमें  मुख्यत  एक करोड़ 87 लाख 27 हजार 674 रुपये  के सेटलमेंट कराए गए। बैंक से सम्बंधित केसों में  रिकवरी 8 लाख 67 हजार 514 रुपए की हुई।जबकि  फौजदारी के केसों में ₹83 हज़ार 850 रूपये की धनराशि का जुर्माना लगाया गया ।श्रमिकों को 7 लाख 12 हज़ार 637 रूपये की धनराशि दिलाने के आदेश किए गए । वाहन दुर्घटना में मृतक या घायल लोगों को इंश्योरेंस कंपनियों से 21 लाख 35 हजार रुपये की धनराशि दिलाने के आदेश जारी  किए गए । वाहन  चालानो में  29 लाख 20 हजार 750 रुपये की धनराशि का जुर्माना लगाने के निर्देश दिये गए ।

No comments :

Leave a Reply