HEADLINES


More

विधायक अनंत कुमार मालो भी हुए NRC लिस्ट से बाहर

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 31 August 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
असम में एआईयूडीएफ (AIUDF) के विधायक अनंत कुमार मालो (Anant Kumar Malo) भी एनआरसी लिस्ट (Assam NRC list) बाहर हो गए हैं. बता दें कि शनिवार को आई एनआरसी लिस्ट में 3,11,21,004 लोगों को लिस्ट में शामिल किया गया है. जबकि 19,06,657 लोगों को लिस्ट में जगह नहीं दी गई. एनआरसी के समन्वयक प्रतीक हजेला ने बताया है कि इसमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने कोई दावा नहीं किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि जो लोग इससे सहमत नही हैं वे ट्रिब्युनल में अपील कर सकते हैं. सुरक्षा के मद्देनज़र राज्य के कई इलाक़ों में धारा 144 भी लगाई गई है. जिन लोगों के नाम अंतिम सूची में नहीं होंगे उनकी सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई है.

No comments :

Leave a Reply