HEADLINES


More

स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट अथॉरिटी की बैठक में विपुल गोयल ने दिया निर्देश गुणवत्ता के साथ समय सीमा के भीतर पूरा करें कार्य

Posted by : pramod goyal on : Thursday 22 August 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित सर्किट हाउस में स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट अथॉरिटी की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गईअधिकारियों ने इस बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों के प्रगति की जानकारी मंत्री विपल गोयल के समक्ष प्रगति प्रतिवेदन के साथ प्रस्तुत की। हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री श्री विपुल गो
यल ने प्रोजेक्ट से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए हिदायत दी कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्य में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी...कार्य गुंणवत्ता पूर्ण और समय सीमा के अंदर पूरा करना सुनिश्चित करें, ताकि जल्द से जल्द फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा हासिल हो, जिसके लिए फरीदाबाद और यहां के लोग बेताब हैं। इस अवसर पर श्री विपुल गोयल ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से संबंधित सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया...बैठक के उपरांत श्री गोयल ने कहा कि फरीदाबाद को स्मार्ट शहर बनाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है और आदरणीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी खुद इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी आशान्वित हैं, बैठक के उपरांत श्री गोयल ने कहा कि अगले कुछ सालों में फरीदाबाद हरियाणा के सबसे स्मार्ट शहर में सुमार होगा।

No comments :

Leave a Reply