//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। रविवार को गांव बडौली पंचायत घर में खण्ड फरीदाबाद की तरफ से जल शक्ति अभियान संचय जल के बेहतर कल के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी ग्रामिणो ने हिस्सा लिया जिसकी अध्यक्षता गांव की सरपंच संतोष देवी ने की भूजल बचाओ संर्घष समिति के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने गाव वालो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर शहरवासी और गांव वासी को जल दोहन के प्रति जागरूक होने की जरूरत है पंचात सैक्टरी सूरज भडाना ने कहा मनरेगा स्कीम के तहत सरकारी बिल्डिग सरकारी स्कूल सरकारी रास्ता या फिर प्राईवेट रास्ते पर जल शक्ति अभियान के तहत बारिस के पानी को जमीन में पहुचाने के लिए 5 बाई 5 के गड्डे और जो इसके मैटीरियल का जो खर्चा लगेगा उसे पंचायत देगी इस बारिस के पानी को गढढे में पहुचाने पर लगभग 4000 खर्चा आएगा वशिष्ठ ने कहा कि स्कूल व गाव वासी को पानी बचाने के लिए महीने में दो तीन जागरूक अभियान चलाना चाहिए यदि गांव में इतनी तेजी से जल दोहन होता रहा तो आने वाले कुछ समय में बडा जल संकट खडा हो जाएगा जमीन के नीचे पानी नही बचेगा हम सभी की जिम्मेवारी बनती है ना तो जल दोहन कर ना किसी को करने दे गांव में भी लगातार पेयजल किल्लत बनी हुई है जल स्तर खिसक रहा है कारण अवैध जलदोहन है इसलिए सभी गांव वासीयो ने प्रतिज्ञा ली है कि वो बारिस के पानी को मनरेगा स्कीम के तहत जमीन में पहुचाऐ और अवैध जल दोहन ना करे लोग उन्हे जागरूक करे इस बैठक में समाज सेवी चेतराम अशोक नरेश चरण सिंह गंगालाल हरिराम भरत लाल सावित्री अमीपाल रामफल चन्द्रप्राकश मुन्नी जयंती दयावती रेखा मुनेस लक्षमी रिनकु पिन्कू कुपाल आदि लोग मौजूद थे।

No comments :