HEADLINES


More

क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने चेन स्नेचिंग गिरोह का किया पर्दाफाश

Posted by : pramod goyal on : Friday 16 August 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 प्रभारी एसआई अनिल कुमार व उनकी टीम ने फरीदाबाद शहर में चैन स्नैचिंग  करने वाले  गिरोह के  तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है

गिरफ्तार आरोपी
1. अमित पुत्र सुरेश निवासी मकान न
0 -160 गली न० 8, सेहतपुर, सूर्या विहार पार्ट-2, फरीदाबाद। 
2. आमिर/सोनू पुत्र जब्बार निवासी इस्माइलपुर नजदीक चील कोठी सेक्टर-91 थाना पल्ला, फरीदाबाद।
3. संजय पुत्र रामदास निवासी गांव सादाबाद थाना सादाबाद जिला मथुरा उतर प्रदेश।, 
हाल कियायेदार हाल किरायेदार मकान न0 डी1-139 नजदीक एसटी कोलम्बस पब्लिक स्कूल लकडपुर फरीदाबाद।

आरोपी से सुलझाए गई वारदात

1. मुकदमा न0 - 209 दिनांक  01-08-19 धारा 379ए ,34 थाना सराय ख्वाजा । रिकवरी 9000 रुपये।

2. मुकदमा न0 - 195 दिनांक  22-07-19 धारा 379ए ,34 थाना सराय ख्वाजा । रिकवरी 10000 रुपये।

3. मुकदमा न0-313 दिनांक 15-07-19 धारा 379ए, 34 थाना सै0-31 
रिकवरी -7000 रुपये।

4. मुकदमा न0 -333 दिनांक. 24-07-19 धारा 379ए, 34 थाना सै0-31 
रिकवरी -7000 रुपये।

5. मुकदमा न0 361 दिनांक  06-08-19 धारा 379ए, 34 थाना सै0-31 
रिकवरी -8000 रुपये।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि सभी आरोपी नशे के आदि हैं, जो कि नशा करके  मोटरसाइकिल पर सवार होकर पार्क के पास अकेली टहलने वाली महिलाओं तथा बच्चों को स्कूल छोड़ते और बच्चों को स्कूल से घर लाने वाली औरतों के गले से सोने की चैन छीनकर मोटरसाइकिल से फरार हो जाते थे। आरोपी छीनी हुई सोने की चैन को राह चल रहे किसी भी व्यक्ति को सस्ते दामों में बेच देते थे।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपियों से ₹41000 नकद एवं वारदात में इस्तेमाल की गई पल्सर मोटरसाइकिल बरामद कर जेल भेजा गया।

No comments :

Leave a Reply