HEADLINES


More

10 हजार करोड़ का वैट घोटाला उजागर करने वाले तत्कालीन ईटीओ पर एफआईआर

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 28 August 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़। आबकारी एंव कराधान विभाग में प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक राजस्व चोरी का खुलासा करने वाले तत्कालीन ईटीओ पर राजस्व रिकाॅर्ड को खुर्द-बुर्द करने के आरोप में स्टेट विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज की है। तत्कालीन ईटीओ वीके शास्त्री अब फतेहाबाद में डीईटीसी के पद पर तैनात हैं। इन पर आरोप है कि यह 2014 तक सोनीपत में ईटीओ तैनात थे।
कुंडली की एक फर्म की असेसमेंट इन्होंने तय समय में नहीं किया और ट्रांसफर होने के बाद छुट्‌टी वाले दिन 2017 में यह कंपनी की असेमेंट कर गए, जबकि यह असेसमेंट इन्हें पहले ही करना चाहिए था। अगर यह असेसमेंट सही समय पर करते तो सरकार को 56 लाख रुपए से अधिक का राजस्व मिल पाता। इनकी देरी के कारण सरकार को यह नुकसान पड़ा है। वहीं, वीके शास्त्री ने कहा कि यह सब कुछ प्लान तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश में अब तक सबसे बड़ा वैट भ्रष्टाचार का मामला उजागर किया था। इस कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। 

No comments :

Leave a Reply