HEADLINES


More

पी आर पी एफ संस्था ने कानून व्यवस्था और आम परेशानियों के बारे में पुलिस कमिश्नर और निगम कमिश्नर से की मुलाक़ात

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 23 July 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
अभी कुछ ही समय पहले गठित स्वयंसेवी संस्था पब्लिक राइट्स प्रोटेक्शन फोरम ने अपने उद्देश्यों पर तेज़ी से काम करना शुरू कर दिया है । सोमवार को संस्था के सदस्यों ने पुलिस कमिश्नर संजय कुमार से मिलकर संस्था के मुख्य उद्देश्यों के विषय में जानकारी साझा की । संस्था के पैट्रन एन सी वधवा (सेवानिव्रत) जो कि वर्तमान में मानव रचना शिक्षण संस्थान के साथ जुड़े हुए हैं, ने संस्था के सदस्यों के विषय में संजय कुमार को विस्तार से बताया । उन्होने यह भी बताया कि दो और सदस्यों को इस संस्था से जोड़ा गया है जिनमें एक हैं रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर दर्शन मलिक और दूसरी हैं एनजीटी में ऐडवोकेट पंचजन्य बत्रा। संस्था की ओर से अध्यक्ष एस के सचदेवा ने कहा कि आम जनता के बीच पुलिस के विषय में यह धारणा है कि यहाँ सुनवाई आसानी से नहीं होती है । इस धारणा को दूर करने में जहां पीआरपीएफ अपना पूरा योगदान देने के लिए तैयार है वहीं पुलिस विभाग को भी इस दिशा में कुछ प्रयास करने की आवश्यकता है । पुलिस कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि इस विषय में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और प्रयास रहेगा कि ऐसी समस्या का सामना किसी को ना करना पड़े । इसके अलावा संजय कुमार ने संस्था द्वारा दिये गए अन्य सुझावों का भी स्वागत किया ।

इस मुलाक़ात में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आम जनता में कानून के प्रति जानकारी के अभाव में होने वाले टकराव से बचने के लिए जनता को कानून के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाना आवश्यक है । इस विषय में उन्होने सुझाव दिया कि पुलिस विभाग द्वारा एक बुकलेट पब्लिश कारवाई जाएगी जिसका आम आदमी में प्रचार पीआरपीएफ और अन्य समाजसेवी संस्थाओं द्वारा किया जाना बेहतर होगा । 

No comments :

Leave a Reply