//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 15 जुलाई । हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बसेलवा कालोनी के लोग इन दिनों डर के साए में जीवन जीने को मजबूर हो रहे है। कॉलोनी में बिजली के तार इतने नीचे लटके हुए हैं कि कई बार आने जाने वाले लोगों को करंट लग चुका है परंतु बिजली विभाग इस ओर कतई गंभीर नहीं है। कांग्रेस के पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज एवं प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक ने सोमवार को कालोनी में जाकर दौरा किया और लोगों की समस्याएं जानी। इस दौरान श्री कौशिक को लोगों ने बताया कि वह इन तारों को हटवाने के लिए कई बार बिजली विभाग को लिख चुके है, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन देकर टरका दिया जाता है, जिसके चलते पिछले 5 साल से वो मौत के साये में जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि वो इसकी शिकायत फरीदाबाद से विधायक विपुल गोयल से भी कर चुके हैं लेकिन उनकी तरफ से भी कोई ठोस कदम नही उठाया गया। लोगों की समस्या सुनने के बाद बलजीत कौशिक ने कहा कि बरसाती सीजन शुरु होने वाला है, ऐसे में अगर इन तारों की वजह से किसी की जान-माल की हानि होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? बलजीत कौशिक ने कहा कि भाजपा केवल जुमलेबाजों की सरकार है, इस सरकार ने पांच सालों में केवल कागजों में विकास किया है, जबकि जमीनी स्तर पर एक भी विकास नजर नहीं आता और लोकसभा चुनावों में इनके झूठे वायदों में आ गई, लेकिन विधानसभा चुनावों में भाजपा को वोट की चोट से सच्चाई का आईना दिखाएगी और हरियाणा में फिर से प्रचंड कांग्रेस की सरकार बनाकर नया इतिहास रचेगी।

No comments :