//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
उप श्रम आयुक्त फरीदाबाद- सुधा चौधरी ने बुधवार को अपने कार्यालय में पंजाब शॉप एवं कमर्शियल एक्ट 1958 के प्रावधानों के अंतर्गत दुकानों एवं अन्य व्यवसायिकसंस्थानों के रजिस्ट्रेशन को लेकर श्रम निरीक्षकों और लेबर विभाग के सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली| तथा उन्हें इस कार्य के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिएउन्होंने सभी निरीक्षकों को पंजीकरण के कार्य को शीघ्र अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए तथा बताया कि एक्ट के तहत सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और दुकानों का पंजीकरणअनिवार्य है| उन्होंने इस पंजीकरण से संबंधित फायदे बताएं तथा साथ ही साथ पंजीकरण ना करवाने पर एक्ट में दिए गए आर्थिक जुर्माने और सजा के प्रावधान को भी बताया|उन्होंने बताया कि सभी श्रम निरीक्षक अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली दुकानों और व्यवसायिक संस्थाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम करें तथा वे मार्केट कमेटी के प्रधानोंमंडियों के प्रधानों के सहयोग से इस कार्य को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करें| बैठक में पलवल से असिस्टेंट लेबर कमिश्नर सतीश ,लेबर इंस्पेक्टर सुशील मान ने हिस्सा लिया| फरीदाबाद के असिस्टेंट लेबर कमिश्नर विनोद दहिया, राजवीर सिंह ,सुरेंद्र सिंह तथा कपिल, धर्मवीर, रमेश ,रमेश कुमार, रामफल , रूपेश, अनिल - श्रम निरीक्षकों नेहिस्सा लिया|
उप श्रम आयुक्त फरीदाबाद- सुधा चौधरी ने बुधवार को अपने कार्यालय में पंजाब शॉप एवं कमर्शियल एक्ट 1958 के प्रावधानों के अंतर्गत दुकानों एवं अन्य व्यवसायिकसंस्थानों के रजिस्ट्रेशन को लेकर श्रम निरीक्षकों और लेबर विभाग के सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली| तथा उन्हें इस कार्य के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिएउन्होंने सभी निरीक्षकों को पंजीकरण के कार्य को शीघ्र अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए तथा बताया कि एक्ट के तहत सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और दुकानों का पंजीकरणअनिवार्य है| उन्होंने इस पंजीकरण से संबंधित फायदे बताएं तथा साथ ही साथ पंजीकरण ना करवाने पर एक्ट में दिए गए आर्थिक जुर्माने और सजा के प्रावधान को भी बताया|उन्होंने बताया कि सभी श्रम निरीक्षक अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली दुकानों और व्यवसायिक संस्थाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम करें तथा वे मार्केट कमेटी के प्रधानोंमंडियों के प्रधानों के सहयोग से इस कार्य को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करें| बैठक में पलवल से असिस्टेंट लेबर कमिश्नर सतीश ,लेबर इंस्पेक्टर सुशील मान ने हिस्सा लिया| फरीदाबाद के असिस्टेंट लेबर कमिश्नर विनोद दहिया, राजवीर सिंह ,सुरेंद्र सिंह तथा कपिल, धर्मवीर, रमेश ,रमेश कुमार, रामफल , रूपेश, अनिल - श्रम निरीक्षकों नेहिस्सा लिया|

No comments :