//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। उत्तराखंड समाज प्रतिनिधि सभा हरियाणा के तत्तवाधान में आज पूरे ही हरियाणा प्रदेश में पौधारोपण किया गया। फरीदाबाद में भी सभा के प्रधान योगेश बुढाकोटि के नेतृत्व में विभिन्न स्थानो पर पौधारोपण किया गया और लोगों को पौधो को रोपण करने के साथ साथ उनके बचाव की भी अपील की। इस मौके पर सैनिक कालोनी स्थित बी.एन.पब्लिक स्कूल मेंं भी पौघारोपण किया गया जिसमें गढवाल सभा की समस्त जिला कार्यकाणिी के सदस्यों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से प्रधान श्री देव सिंह गुंसाई, उपकैशियर राजू रावत, गणेश नेगी, उत्तराखंड प्रकोष्ठ के फरीदाबाद संयोजक टी.आर.डोबरीयाल, बीन एन के प्रिंसीपल श्री बी.के.यादव सहित इस अवसर पर गढवाल सभा के वरिष्ठ उपप्रधान एम एस असवाल, राजेन्द्र सिंह नेगी उपप्रधान, सुरेन्द्र रावत महासचिव, विनोद नोटियाल सचिव, महेन्द्र सिंह बिष्ठ शिक्षा सचिव, राजेन्द्र हि रावत उप कोषाध्यक्ष, बलवंत सिंह नेगी उप कोषाध्यक्ष, प्रदीप नेगी सभा सचिव, दिग्विजय सिंह रणावत संगठन सचिव, श्रीमती सरिता नेगी प्रचार सचिव, लोकेन्द्र सिंह बिष्ठ वरिष्ठ सलाहकार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए सभा के अध्यक्ष श्री योगेश बूढाकोटि ने कहा कि आज सबसे अधिक जरूरत है प्रदूषण को दूर भगाने की जो कि हमारे शरीर में जहर की तरह फैल रहा है और हमारे स्वास्थ्य को खराब कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रदूषणी रूपी राक्षस को केवल और केवल अधिक से अधिक पोधो को लगाकर ही दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम अगर अधिक से अधिक पौधे नहीं लगायेंगे तो यह प्रदूषणी रूपी राक्षस हमारे शरीर को खोखला कर देगा और एक दिन हमें मृत्यु शिया पर जाना पडेगा। इसीलिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाकर इनकी देखभाल करनी चाहिए ताकि हमारे आने वाली पीढियों के लिए यह पौधे एक रामबाण साबित हो।
इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए सभा के अध्यक्ष श्री योगेश बूढाकोटि ने कहा कि आज सबसे अधिक जरूरत है प्रदूषण को दूर भगाने की जो कि हमारे शरीर में जहर की तरह फैल रहा है और हमारे स्वास्थ्य को खराब कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रदूषणी रूपी राक्षस को केवल और केवल अधिक से अधिक पोधो को लगाकर ही दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम अगर अधिक से अधिक पौधे नहीं लगायेंगे तो यह प्रदूषणी रूपी राक्षस हमारे शरीर को खोखला कर देगा और एक दिन हमें मृत्यु शिया पर जाना पडेगा। इसीलिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाकर इनकी देखभाल करनी चाहिए ताकि हमारे आने वाली पीढियों के लिए यह पौधे एक रामबाण साबित हो।
No comments :