//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। सजंय कुमार पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में कार्यालय सै0 21C में वरिष्ट नागरिक कमेटी के सदस्यों के साथ मिटिंग आयोजित की गई।
मिटिंग में हरियाणा सरकार द्वारा जारी वश्ष्टि नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा के लिए कार्य योजना के संबंध में जारी अधिसूचना के बिंदुओं
पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस कमेटी का मुख्य उददेश्य फरीदाबाद के वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का हल निकालना, उनकी सुरक्षा बारे उपाय करना व कठिनाईयों में उनकी मदद करना होगा। यह कमेटी पुलिस विभाग एवं वरिष्ठ नागरिकों के बीच बेहतर तालमेल के लिए भी सहायक सिद्व होगी। मिटिंग में आयुक्त महोदय ने जल्द ही वरिष्ट नागरिकों के लिए अलग से हैल्प लाईन न0 जारी करने के लिए कहा है। जिस पर पीडित वरिष्ट नागरिक अपनी समस्या बता सकता है। पुलिस पीडित को हर संभव मदद करेगी। इस न0 के अलावा पीडित वरिष्ट नागरिक कमेटी में सदस्यों से भी मदद के लिए संपर्क कर सकता है।
पुलिस आयुक्त महोदय ने सभी प्रभारी प्रंबधक थाना और चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए भी दिये है कि वे सभी अपने-अपने थाना/चौकियोें में समस्या को लेकर आने वाले वरिष्ट नागरिकों की समस्या को स्वंय सुनेगे और शीघ्र उनका कमेटी के सदस्यों से सलाह करके निपटरा करेंगे।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इस मीटिंग मे पुलिस विभाग की तरफ से पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमति नीतिका गहलोत , सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री रविंदर सिंह तोमर, वैलफेयर इन्सपैक्टर व अन्य मौजूद रहे। इस अवसर पर श्री जे.एम.शर्मा, रिटायर राॅ आॅफिसर ने पुलिस आयुक्त को एक धार्मिक किताब भी भेट की।

No comments :