HEADLINES


More

आर्य वीर दल कर रहा है युवाओं का निर्माण

Posted by : pramod goyal on : Monday, 15 July 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। आर्य वीर दल पंजीकृत के उपमंडल पृथला वे बल्लभगढ़ क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक रविवार शाम ग्राम डीग में वेद प्रचार मंडल फरीदाबाद के प्रधान श्री होती लाल आर्य जी की अध्यक्षता में हुई
बैठक में लोकेश वैश आर्य को पृथला उपमंडल का मंत्री राजकुमार को ग्राम प्रहलादपुर का ग्राम नायक सूरज को ग्राम सागरपुर का ग्राम नायक कथा कर्ण को शाखा नायक नियुक्त किया गया
उल्लेखनीय है कि आर्य वीर दल सन 1929 ईस्वी
से ही राष्ट्र निर्माण के लिए नौजवानों को मार्गदर्शन कर रहा है संस्कृति रक्षा शक्ति संचय तथा भूकंप व बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से समय-समय पर सेवा करना इसका मुख्य उद्देश्य है
आने वाले समय में ग्रामों में नगरों में युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय के प्रति कर्तव्य पालन हेतु तैयार करने के लिए शाखाओं के माध्यम से कई कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे
बैठक में श्री देवराज आर्य मंडलपत्ति ,हरवीर आर्य कोषाध्यक्ष ,धर्मेंद्र जिज्ञासु मंत्री, दीपक आर्य उपमंडल पति पृथला ,तथा ओपी सोलंकी उपमंत्री बल्लभगढ़, नरेंद्र सुनपेड़ मौजूद रहे

No comments :

Leave a Reply