HEADLINES


More

जल शक्ति अभियान, सलोगन लिखें और पोस्टर बनाए तथा रैली निकाल जागरूक किया

Posted by : pramod goyal on : Monday, 15 July 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेडक्रास ने सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के साथ मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान एवम् उपायुक्त श्री अतुल कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार जल शक्ति अभियान का आयोजन प्राचार्या नीलम कौशिक की देख रेख और मुख्य अतिथि जाने माने दार्शनिक, शिक्षाविद्
और राष्ट्रीय वक्ता डॉक्टर एम पी सिंह और डी ई ओ श्रीमती सतेन्द्र वर्मा के विशेष आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि ''कहा जाता है- जल है तो कल है या बिन पानी सब सून"। संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के हर नौवें शख्स के पास पीने के साफ पानी का अभाव है। इसकी वजह से हर साल लाखों लोग बीमारियों का शिकार होते हैं और उनकी मौत हो जाती है। एक अनुमान के मुताबिक- भारत में ही करीब 16 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्हें पीने का साफ पानी नहीं मिल पाता। इसलिए यह बहुत आवश्यक है कि हम वर्षा जल का संचयन करें, वर्षा जल की एक भी बून्द नालियों और नालों में न व्यर्थ जाए, यह हम सब मिलकर सुनिश्चित करें।इजराइल में हमारे देश से काफी कम वर्षा होती है परंतु वे वर्षा जल की बूंद बूंद सहेज कर इतना गेहू उत्पादन करते है कि दूसरे देशों को निर्यात करते है हमे भी सीख लेने की जरूरत है।
                   आज के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता डॉक्टर एम पी सिंह ने उपस्थित लगभग 2800 से भी अधिक बच्चों व लगभग 100 से अधिक स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि छोटी छोटी लापरवाहियों को सुधार कर हम बहुत सारा जल बचा सकते है। टपकते हुए नल, गलास का बचा हुआ पानी, शॉवर द्वारा नहाना बंद कर और साफ सफाई में पानी का मितव्ययता से प्रयोग, जरूरत के हिसाब से खाना बनाना ताकि अतिरिक्त खाना बेकार न जाए आदि मामलों में हम न जाने कितना ही पानी बर्बाद होने से बचा सकते हैं। आप युवा और होनहार बच्चे हो इन बातों को अपने दादा, दादी, नाना नानी, रिश्तेदारों और परिवार के सभी सदस्यों    से इस बारे में बात चीत कर पानी बचाने और वर्षा जल संचयन मुहिम शुरू कर सकते हैं। डॉक्टर एम पी सिंह की अगुआई में लगभग 65 से भी ज्यादा बच्चों ने सलोगन लिखो और पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में भाग लिया, सभी बच्चों को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। डी ई ओ सतेन्द्र वर्मा ने कहा कि सभी स्कूलों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं और जागरूकता रैली व जनजागरण अभियान चला कर जल बचाने के उपाय किए जा रहे है। वर्मा मैडम ने सराय स्कूल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। तत्पश्चात डी ई ओ सतेन्द्र वर्मा, डॉक्टर एम पी सिंह और प्राचार्या नीलम कौशिक ने बच्चों की जल शक्ति अभियान के लिए जागरूकता रैली को भी  हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली का नेतृत्व नरेन्द्र हिंदी  प्रवक्ता, हिंदी प्रवक्ता श्रीनिवास, अंग्रेजी के प्रवक्ताओं रविकांत  वत्स और विनोद कुमार ने रैली का नेतृत्व किया। इस अवसर पर बच्चों ने सुंदर सुंदर सलोगन लिखी पट्टिकाओं से सराय निवासियों को पानी बचाने का संदेश दिया जिसकी डी ई ओ सतेन्द्र वर्मा और  प्राचार्या नीलम कौशिक ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। मंच संचालन रूप किशोर शर्मा ने किया । कार्यक्रम में अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचंदा, रेणु शर्मा, शारदा, मौलिक मुख्याध्यापक ईश कुमार, रूप किशोर सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

No comments :

Leave a Reply