HEADLINES


More

बादशाह खान अस्पताल में भीषण गर्मी में भी पीने के पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं मरीज

Posted by : pramod goyal on : Friday, 17 May 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


फरीदाबाद के जिला अस्पताल बादशाह खान में भीषण गर्मी में भी पीने के पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं मरीज अस्पताल प्रशासन एयर कंडीशन में बैठ ले रहा है मौजः एडवोकेट ऐल एन पाराशर
     फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्याय सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एल एन पाराशर आज जिला अस्पताल बादशाह खान पर जा पहुंचे, उन्होंने जाकर वहां देखा कि पानी के सारे वाटर कूलर खराब पड़े हैं ,और मरीज और उनके सहयोगी बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है,एडवोकेट पराशर ने पूरे अस्पताल का दौरा कर दिखाया की अस्पताल में शौचालय की सुविधा भी नहीं है और जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं उन्होंने यह भी कहा कि जिला अस्पताल बादशाह खान के अंदर बहुत सारी खामियां हैं, जिसकी  तरफ प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है, एडवोकेट पराशर ने यह भी बताया की अस्पताल के अंदर पीने के पानी के ज्यादातर आरो प्लांट और कूलर खराब पड़े हैं ,यहां तक कि पानी की एटीएम मशीन भी एक बूंद पानी नहीं दे रहीहै, ऐसे में इस भीषण गर्मी में मरीजों का क्या हाल होता है, इसका अंदाजा लगाया जाना मुश्किल है इस विषय पर एडवोकेट पराशर जब डॉक्टर से मिले तो उन्होंने भी कोई  संतोष पूर्ण जवाब नहीं दिया। एडवोकेट पारासर ने कहा कि वे इसकी शिकायत हरियाणा के उच्चाधिकारियों से करेंगे, और उन्होंने इस जायजे का वीडियो भी बनाया है, जिसमें लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है। हरियाणा सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देती है लेकिन जिला अस्पताल को देख कर के ऐसा लगता है कि सरकार का गरीबों की तरफ कोई ध्यान नहीं है, ऐसे में आयुष्मान योजना जैसे कई योजनाएं अस्पताल की नाकामी की वजह से बहुत जल्द दम तोड़ देंगे, इन अस्पतालों में सुविधाएं ना होने के कारण ही शहर के निजी अस्पताल दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं, अगर इन अस्पतालों में सही तरीके से इलाज व सारी सुविधाएं दी जाए तो लोग निजी अस्पताल में क्यों जाएंगे

No comments :

Leave a Reply