//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,17 मई। आईसीडीएस सुपरवाइजर्स वैलफेयर एसोसिएशन का जिला सम्मेलन सेक्टर 15 स्थित बाल विकास परियोजना अधिकारी
(एनआईटी) कार्यालय में सम्पन्न हुआ। जिला प्रधान सुनिता दहिया की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में सभी खंडों से सभी सुपरवाइजरों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए एसोसिएशन की राज्य प्रधान सबिता ने कहा कि पिछले समय सुपरवाइजर्स वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा अपने हको के लिए जुझारू लड़ाईयां लड़ी हैं तथा सफलताऐं हासिल की है। लेकिन आज भी सुपरवाइजरों की कई मांगें लम्बित हैं, जिसके लिए सुपरवाइजरों को सगंठित होकर संघर्ष करना होगा। हमें अपने आत्मसम्मान व हकों की लड़ाई को और मजबूत करना होगा। सम्मेलन में जिला सचिव सुशीला सिंह द्वारा पिछले तीन वर्ष की सांगठनिक एवं आन्दोलन की रिपोर्ट रखी गई। रिपोर्ट पेश करने के बाद सुपरवाइजरों ने विभागीय समस्याओं पर बातचीत रखी। उन्होंने कहा कि स्टाफ की कमी होंने के कारण काम का काफी दबाव है।विभाग द्वारा अचानक कोई भी रिपोर्ट मांग ली जाती है और उसी समय रिपोर्ट देने का दबाव बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि 125 आंगनबाड़ी वर्करों से रिपोर्ट लेनी पड़ती हैं और रिपोर्ट देने के एक दम बाद दूसरी रिपोर्ट मांग ली जाती हैं। सरकार डाटा एंट्री आपरेटर लगाने की बजाय उनका काम भी सुपरवाईजरों से ले रही है। उन्होंने कहा कि तीन- तीन वर्ष से टीए डीए नहीं दिया गया है । सरकार द्वारा कोई भी सुविधा नहीं दी गई है, लेकिन व्टसऐप पर फोटो भेजने का जबरदस्त दबाव बनाया जाता है। सुप्रीम कोर्ट के फैंसले के बावजूद ग्राम सेविका से सुपरवाइजर बनी सुपरवाइजर्स को समान काम के लिए समान वेतन लागू नहीं किया गया।
No comments :