//# Adsense Code Here #//
यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर में एक नौकर ने दो रोटी के लिए अपनी मालकिन की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस बात का खुलासा शुक्रवार को किया। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे सात रोटी की भूख होती थी, लेकिन मालकिन पांच रोटी ही देती थी, जिससे वह भूखा रह जाता था।
डीएसपी प्रदीप राणा ने बताया, "नौकर राजेश पासवान ने 26 साल की रोजी की हत्या कर दी। रोजी के पति दीपांशु स्टोन क्रशर संचालक हैं।शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर भेजा जाएगा। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं रेप के बाद हत्या तो नहीं की गई। पोस्टमाॅर्टम के दौरान इसकी पुष्टि के लिए सैंपल लिए गए हैं। आरोपी के डीएनए सैंपल भी लिए जाएंगे।" हालांकि,आरोपी राजेश से जब पुलिस ने इस एंगल से पूछताछ की तो उसने कान पकड़ कर कहा- राम-राम-राम।
No comments :