//# Adsense Code Here #//
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया। इसमें दो लड़कों और दो लड़कियों ने राज्य में टॉप किया। इसे होनहार बच्चों की मेहनत ही कहा जाएगा कि कोई किसान का बेटा या बेटी है, कोई टेलर की लाडली तो कोई राजमिस्त्री का। वहीं भिवानी के बवानीखेड़ा के जिस सरकारी स्कूल के छात्र दीपक ने 12वीं में 500 में से 497 नंबर हासिल कर टॉप किया है, वहां मैथ व केमेस्ट्री टीचर के पद अप्रैल 2018 से फरवरी 2019 तक खाली रहे। राजमिस्त्री रायसिंह के बेटे दीपक ने विज्ञान में राज्यभर में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, वाणिज्य में टॉप करने वाली हिसार की पलक भी मिडिल क्लास परिवार से है। उसके पिता अश्वनी पेशे से टेलर हैं। इसके अलावा कला वर्ग में भी टॉपर्स में एक छात्र और छात्रा रही।
No comments :