HEADLINES


More

स्पार्क के नाम रहा चौथा मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक कप

Posted by : pramod goyal on : Saturday 16 February 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 16 फरवरी: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में दो दिन तक चले चौथे मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक कप को पुणे के डीकेटीई सोसाइटी टेक्सटाइल एंड इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के छात्रों ने अपने नाम किया, दूसरे नंबर पर निरमा यूनिवर्सिटी का प्रोजेक्ट CON-SOL-E-3.0 और तीसरे नंबर पर कुमिन्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर वुमेन का प्रोजेक्ट एमिनेंस
रहा। विजेता टीम को मित्सुबिशी की ओर से एक सर्प्राइज गिफ्ट भी दिया गया, जिसमें उन्हें आठ दिन का जापान ट्रिप स्पॉन्सर किया गया है। इसमें वह चार दिन के लिए मित्सुबिशी जापान कोर्पोरेशन में ट्रेनिंग भी करेंगे। इस दौरान पंद्रह एप्रिसिएशन अवॉर्ड्स भी दिए गए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एआईसीटीई के वाइस चेयरमैन डॉ. एमपी पूनिया ने सभी छात्रों की हौसला अफजाई की। उन्होंने इस दौरान नालंदा यूनिवर्सिटी का जिक्र किया। उन्होंने बताया, भारत की नालंदा यूनिवर्सिटी में नौ फ्लोर की लाइब्रेरी है जो कि विश्व में कहीं नहीं है, उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि यह 1500 साल पहले की बात है, इससे आप समझ सकते हैं कि भारत के लोगों को कितना ज्ञान है। उन्होंने कहा कि, हमारे देश में सबसे ज्यादा युवा हैं, हमारे पास यंग टैलेंट का भंडार है। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील की, वह क्लास में अपने पाठ्यक्रम को लेकर पूरी तरह से तैयार होकर जाएं, क्योंकि शिक्षकों द्वारा दिया गया ज्ञान इस दुनिया का कोई भी रबड़ (इरेजर) नहीं मिटा सकता।

No comments :

Leave a Reply