HEADLINES


More

मुआवजा नहीं तो वोट नहीं, किसान कर रहे हैं गांव में पंचायतें। किसी भी पार्टी के नेता को नहीं घुसने दिया जाएगा गांव में।

Posted by : pramod goyal on : Monday 21 January 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद के गांवों में किसानों ने सरकार का विरोध करना शुरू कर दिया है किसान गांव गांव जाकर पंचायतें कर रहे हैं और नारा दे रहे हैं की मुआवजा नहीं तो वोट नहीं साथ ही चेतावनी दी जा रही है जब तक किसानों को मुआवजा नहीं दिया जाएगा तब तक किसी भी गांव में किसी भी पार्टी के नेता को घुसने नहीं दिया जाएगा और उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। ऐसी ही पंचायत आज गांव नीमका में की गई जिसमें सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया । इस पंचायत के संयो
जक सतपाल नरवत ने बताया कि सरकार ने उनके साथ छलावा किया है चाहे वह आईएमटी का मामला हो या फिर रेलवे लाइन का,  किसानों की जमीन सस्ते दामों में ले ली गई और जब कोर्ट ने उन्हें मुआवजा देने का आदेश दिया तो उस आदेश की अवहेलना की जा रही है अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है किसानों की राजनीति करने वाले हैं आज किसानों पर ही अपनी गंदी राजनीति की छाप छोड़ रहे हैं आज सरकार और सरकार में आईएएस, पीएएस सिर्फ और सिर्फ बिजनेसमैन  के गुण गा रहे हैं  किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है  इसलिए उन्होंने प्रण लिया है कि  फरीदाबाद के सभी गांवों में  पंचायतें करके लोगों को जागरूक किया जाएगा और किसी भी नेता को  गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा । 

No comments :

Leave a Reply