//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद स्थित मोठूका गांव में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में मानवीय निर्माण मंच के तत्वाधान में 10 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया शिविर का शुभारंभ रविवार सुबह किया जिसमें विद्यालय के प्राचार्य एसके त्यागी जी ने दीप प्रज्वलित किया एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया
अधिक जानकारी देते हुए बलराम आर्य ने बताया कि यह शिविर 10 दिन तक चलेगा जिसमें सभी बच्चों को योग प्रणायाम आसन ध्यान रस्सा मल्लखांब लकड़ी मल्लखांब योगा स्तुप आदि की शिक्षा दी जाएगी
इस अवसर पर स्कूल के पीटीआई सुबोध जी ने सभी को उद्बोधन देते हुए बताया कि योग हम सभी के जीवन के लिए एक अमूल्य मार्ग हैं जिस मार्ग पर हम अपने जीवन का सार प्राप्त कर सकते हैं
राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजलि एवं सचिन ने सभी बच्चों को योग क्रियाओं का अभिभूत प्रदर्शन दिखाया जिसमें कुछ मूल्य जानकारी बच्चों तक दी गई इस आयोजन में पवन तबस्सुम श्याम आदि समित विद्यालय परिवार मौजूद रहा

No comments :