HEADLINES


More

टीचर पर लगा सरकारी स्कूल में छात्रा की चोटी में चप्पल लटकाने का आरोप

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 21 August 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद के गांव सागरपुर के उच्च माध्यमिक विद्यालय में छटवीं कक्षा की छात्रा की चोटी में चप्पल लटकाने का मामला सामने आया है, बरसात के कारण स्कूल में चप्पल पहन कर गई छात्रा की चोटी में स्कूल की टीचर ने चप्पल लटका दी, और सभी बच्चों को चेतावनी दी कि जो भी चप्पल पहन के आयेगा उसके साथ भी ऐसा ही होगा। टीचर की इस करतूत के बाद पूरे गांव में हंगामा मचा हुआ है वहीं टीचर इस हरकत से साफ इंकार कर रही है, टीचर ने माना है कि उसने छात्रा की चोटी में चप्पल लटकाने के लिये बोला था मगर लटकाई नहीं थी।
एक बार सरकारी स्कूल की टीचर पर गंभीर आरोप लगे हैं, मामला फरीदाबाद के गांव सागरपुर के उच्च माध्यमिक विद्यालय का है, जहां एक छटवीं कक्षा में पढने वाली छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसकी टीचर सुनीता ने उसकी चोटी में चप्पल लटकाई है। छात्रा ने बताया कि वह बरसात के चलते स्कूल में जूते की जगह चप्पल पहन के आई थी, जिसपर टीचर ने उन्हें डांटा और फिर उनकी चप्पल उनकी चोटी में लटका दी, इतना ही नहीं सभी विद्यार्थियों को टीचर ने चेतावनी भी दी कि अगर कोई बच्चा चप्पल पहनकर आयेगा उसके साथ भी ऐसा ही किया जायेगा।

No comments :

Leave a Reply