HEADLINES


More

गिराई गई अवैध कॉलोनी के दोबारा बनने पर जिम्मेदार होंगे तहसीलदार - उपायुक्त

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 30 August 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद । उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने सैक्टर-12 स्थित कार्यालय के सभाकक्ष में जिला के पत्रकारों के साथ प्रैस कान्फ्रैंस की। उन्होंने जिले के विकास कार्यों के बारे में पत्रकारों को सम्बोधित किया। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद शहर में शीघ्र ही 36 सीटी बसें चलाई जायेंगी। उपायुक्त
नेे बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत जिले में विकास कार्य तीव्र गति से हो रहे हैं। उन्होंने सभी तहसीलदारों को आदेश दिए कि जो भी मुटेशन बाकी हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें। 
उपायुक्त ने बताया कि 36 गांवों में शिवधाम योजना के तहत शमशान घाट पक्के बनाए जा रहे हैं जिनमें पानी, शैड, बाउण्डरी वाल व रास्ता प्रमुख रूप से पक्के करवाए जा रहे हैं। सभी गांवों में पीने के पानी के उचित प्रबन्ध करवाए गए हैं। उन्होंने तीनों ब्लाॅकों के एसडीएम को बरसात के पानी के इकट्ठा होने व शहर में गन्दगी फैलने से रोकने के लिए आदेश दिए। उन्होंने तीनों एसडीएम से कहा कि  नगर निगम के संयुक्तायुक्तों के साथ मिलकर शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करें और इको ग्रीन को सही ढंग से चालू करवाएं 
उन्होंने कहा कि यदि कोई अवैध कालोनी गिराई जाती है और उसके कुछ दिनों के बाद वहां पर वह कालोनी दुबारा स्थापित होती है तो इसके लिए सम्बन्धित तहसीलदार जिम्मेवार होंगे। उन्होंने बिजली विभाग को भी निर्देश दिए कि ऐसी अवैध कालोनियों में बिजली के मीटर न दिए जायें। यदि कोई मीटर अवैध लगा दिया गया तो उसके लिए बिजली विभाग के सम्बन्धित जेई व एसडीओ जिम्मेदार होंगे। 

No comments :

Leave a Reply