//# Adsense Code Here #//
क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 की पुलिस टीम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो ई रिक्शा ड्राइवर को कोल्ड डिं्रक में नशीला पदार्थ पिलाकर लूट लेते थे। डीसीपी क्राइम लोकेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आरोपियों ने फरीदाबाद शहर में लूट की दो वारदातो को अंजाम दिया है। आरोपी रात के समय बाई पास रोड पर ई रिक्शा चालकों को अप
ना शिकार बनाते थे।
पुलिस गिरफत में नजर आ रहे ये आरोपी बडे ही शातिराना अंदाज में रात के अंधेरे में सुनसान फरीदाबाद के बाईपास का फायदा उठाकर ई-रिक्शा चालकों को लूटने की वारदातों को अंजाम देते थे, आरोपी पहले ई रिक्शा को किराए पर बुक करके किसी सुनसान एरिया में ले जाते थे, जहां रिक्शा चालक को नशीला प्रदार्थ चाय , कोल्डडिं्रक इत्यादि में पीला देते थे और फिर ड्राइवर को नशा होने के बाद उसकी ई रिक्शा पैसे सहित लेकर फरार हो जाते थे। तीनों आरोपियों को एचपीसी चैक से गिरफ्तार किया गया है। जो एक और वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
No comments :