HEADLINES


More

सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया

Posted by : pramod goyal on : Friday, 3 August 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
  परिवहन आयुक्त के आदेशानुसार उपायुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त-कम सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डा0 एमपी सिंह ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, सैक्टर-11, फरीदाबाद में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जिसमें सहायक सचिव राजकुमार राणा, खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिता शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।सहायक सचिव राजकुमार राणा ने कहा कि हमारा विभाग हरियाणा सरकार की पोलिसियों को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है और हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री के आदेशों की पालना करते हुए सड़क दुर्घटनाओं को जीरो पर लाने के लिए सार्थक प्रयास कर रहा है।
सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डा0 एमपी सिंह ने परिवहन आयुक्त, हरियाणा, चण्डीगढ के अनुसार अगस्त महीने में आॅबे टेªफिक लाईट पर डीपीएस सैक्टर-11 के विद्यार्थियों द्वारा एक प्ले आयोजित कराया और कहा कि हमें टेªफिक लाईटों की पालना करनी चाहिए। लाल बत्ती होने पर रूक जाना चाहिए और पीली बत्ती होने पर हमें तैयार हो जाना चाहिए और हरी बत्ती के समय हमंे अपने रास्ते पर चल पड़ना चाहिए। डा0 एमपी सिंह ने कहा कि यातायात पुलिस वहां पर नहीं है तो यह ना सोचे कि हमें कोई देख नहीं रहा है। परमपिता परमात्मा की असंख्य आंखे होती हैं वह हर किसी की गतिविधि को देख रही होती हैं। डा0 सिंह ने कहा कि नियम और कानून की पालना आत्मा से करनी चाहिए दिखावे के लिए नहीं करनी चाहिए। अनेकों बार देखा गया है कि गलत लाइटों पर निकलने पर बड़ी दुर्घटनाओं का जन्म होता है जिसमें जान और माल दोनों की क्षति होने की सम्भावना होती है। इस अवसर पर डा0 एमपी सिंह ने सभी विद्यार्थी और अध्यापकों को नियमों की पालना करने की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नरपाल यादव ने आए हुए सभी अतिथियों का प्लान्ट देकर स्वागत किया और आश्वस्त किया कि हमारे विद्यालय के विद्यार्थी रोड सेफ्टी क्लब के तहत सड़क पर चल रहे यात्रियांे को जागरूक करेंगे और प्रशासन का हमेशा सहयोग प्रदान करेंगे। रंगोली प्रतियोगिता में ऐश्वर्य, साईंदा, प्रतिभा, यासिका का ग्रुप प्रथम रहा और प्रियंका, भूमिका, दीपाली का गु्रप द्वितीय रहा। भाषण प्रतियोगिता में अंकित प्रथम और वंशिका द्वितीय रहे। क्विज प्रतियोगिता में कुनाल और योगल प्रथम, आदित्य और विनीत द्वितीय रहे। माही, नरेन्द्र, अमन, दीपेन्द्र, हर्ष, सुनील, शिवम, मयंक ने सड़क सुरक्षा सम्बन्धी प्ले बहुत सुन्दर तरीके से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक चंचल गुप्ता, नेहा अरोड़ा, चन्द्रप्रभा, नैनपाल, कोरडीनेटर अनिता वाधवा बायोलैक्चरर व श्रेया मुख्य रूप से उपस्थित थे।




No comments :

Leave a Reply