//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र में खुला हुआ सरकारी पुस्तकालय इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है, पाठकों को सही पुस्तक की जानकारी देने और पुस्तकालय में सुविधाओं का ध्यान रखने वाला लाइब्रेरियन का पद कई बर्षो रिक्त पडा हुआ है, पुस्तकालय में न तो पाठकों को गर्मी में पीने के लिये पानी मिलता है तो नहीं बिजली की कोई व्यवस्था है, दूर दराज से आने वाले पाठक सुविधाओं के अभाव में पढते हुए नजर आते हैं।
बिन ड्राईवर के चलने वाली गाडी मंजिल तक कैसे पहुंचेगी इसका अंदाजा तो आप भली भांति लगा सकते हैं, इसी प्रकार प्रदेश में कई बर्षो से पु
स्तकालय बिना लाइब्रेरियन से कैसे चल रहे हैं इसकी तस्वीरें आपको दिखाते हैं।
ये हैं फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र का नगर निगम द्वारा खुलवाया गया सरकारी पुस्तकालय,, जिसके साईन बोर्ड को देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पुस्तकालय की हालात क्या होगी, पुस्तकालय में न तो पाठकों को पीने के लिये पानी मिल रहा है तो वहीं न बिजली की कोई व्यवस्था है, दूर दराज से आने वाले पाठक अपने पानी की बोतल लेकर आते हैं मगर घंटों पढने के दौरान वह खत्म हो जाती है और प्यासे ही पढाई करनी पडती है। बिजली की सेवा का आलम ये है कि कट पर कट लगते रहते हैं इन्वेटर की सुविधा नहीं है। सबसे बडी बात तो ये हैं कि पुस्तकालय में पुस्तकों की जानकारी देने वाला लाइब्रेरियन तक नहीं है जो पाठकों को सही पुस्तकों की जानकारी दे सकें और पुस्तकालय की अच्छे से देख रेख हो सके।
No comments :