HEADLINES


More

जजिया कर को समाप्त करे सरकार : संजीव चौधरी

Posted by : pramod goyal on : Monday 6 August 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 6 अगस्त: लोकसभा चुनावों से पूर्व टोल टैक्स को जजिया कर कहने वाले केन्द्रीय राज्यमंत्री आज 4 साल बीत जाने के बावजूद भी क्षेत्र की जनता को इस जजिया कर से छुटकारा नहीं दिलवा पाए हैं। बदरपुर टोल प्लाजा पर जनता से अवैध वसूली की जा रही है, मगर स्थानीय सांसद को इसकी कोई परवाह नहीं है। उक्त आरोप लोक अधिकार विकास मंच के बैनर तले आयोजित एक प्रैसवार्ता में बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संजीव चौधरी ने एक प्रैसवार्ता के दौरान लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 4 सालों में प्रदेश की जनता को बेवकूफ बनाने के अलावा कोई काम नहीं किया है। बदरपुर टोल प्लाजा में आज कंपनी ने लागत से कहीं ज्यादा वसूली कर ली है, उसके बावजूद भी इस पर कोई नियंत्रण नहीं किया जा रहा है। सरकार को चाहिए कि बदरपुर टोल प्लाजा के कॉन्ट्रैक्ट को रिव्यू करके इसको समाप्त करे। श्री चौधरी ने कहा कि अभी तक स्मार्ट सिटी का कार्य ही शुरू नहीं हो पाया है। स्मार्ट सिटी के नाम पर लोगों को जगह-जगह शहर में गड्ढे, अव्यवस्था, जल भराव, सड़कें खुदी हुई और गंदगी के ढेर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जब एक राज्य सरकार के मंत्री एवं स्थानीय विधायक की गाडी इसी टोल प्लाजा पर जाम में फंसती है तो इन मंत्री जी द्वारा तुरंत घोषणा कर दी जाती है कि यदि 70 मीटर तक टोल पर जाम लगता है तो टोल को तुरंत ही निशुल्क खोल दिया जाये, जबकि मंत्री जी अपने फरीदाबाद की जनता को यह बताना भूल गए की इस 70 मीटर को मापने का पैमाना क्या होगा। मंत्री जी अपनी वाहवाही लूट कर चले गए और कभी यह झाँक कर नहीं देखा कि फरीदाबाद वासियों को इस टोल प्लाजा पर कैसी कैसी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और इस मासूम जनता से टोल के नाम पर यह अवैध वसूली निरंतर जारी है।

No comments :

Leave a Reply